Blog

  Home / / GST Suvidha Center In Hindi

GST Suvidha Centers

GST Suvidha Center In Hindi

Admin/Images//syduepml_whatisgstsuvidhacenterinhindi.jpeg
GST Suvidha Centers Advertisement

जीएसटी सुविधा सेन्टर कैसे खोलें: GST Suvidha Center New Registration

 

जीएसटी सुविधा सेण्टर खोलने के लिए गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क (GSTN) के द्वारा कुछ कंपनी को Goods & Service Tax Provider (GSP) जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर का लाइसेंस प्रदान किया है | इन कंपनियों के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जीएसटी सुविधा सेन्टर खोल सकता है | GSP लाइसेंस प्राप्त कंपनियां हींGST Suvidha Centerकी फ्रैंचाइज़ी देने के लिये अधिकृत हैं | इस योजना के तहत पार्ट टाइम या फुल टाइम, हाउसवाइफ, ग्रहणी, रिटायर्ड पर्सन, स्टूडेंट कोई भी इसे खोल सकता है और अच्छी कमाई भी कर सकता है |  हम  इस आर्टिकल में बतायेगे कि किस प्रकार GST Suvidha Kendra खोल सकते है |

 

जीएसटी सुविधा सेन्टर क्या है ?

हम सभी जानते है कि देश भर में GST (Good And Service Tex ) को लागू किया गया है | जोकि सभी तरह के टैक्स को एक में जोड़ कर बनाया गया हैं | लेकिन जब से देश भर में GST लगाई गयी है इससे संबंधित कुछ समस्याओं को लेकर व्यापारियों, उद्योगपतियों, छोटे कारोबारियों(Traders, Industrialists, msme, Small Businessmen) सभी लोगो को बहुत मुश्किलें हो रही हैं | इस तरह की सभी समस्याओ के समाधान के लिए कई कंपनियां जैसे Effizent Seele Pvt Ltd जीएसटी सुविधा सेन्टर  खोलती हैं कोई भी व्यक्ति मात्र 25 हजार रुपए में GST Suvidha Center खोल सकता है |  GST Suvidha Center खोलकर आप हर माह 50 हजार रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं। जीएसटी सुविधा सेन्टर  एक ऐसा जीएसटी सेंटर  है जिसके द्वारा छोटा वयापार करने वालों को बहुत हेल्प मिलती है । GST Center के द्वारा अनेक प्रकार की सुविधाएँ ग्राहक को प्रदान की जाती हैं ।

 

GST Suvidha Center Franchise देने वाली कम्पनियाँ

इस जीएसटी सुविधा सेन्टर को खोलने के लिए बहुत कम्पनिया gst franchise देती  है उन्ही में से सबसे बड़ी एक कंपनी है Effizent Seele Pvt Ltd जो कि यह gst सुविधा प्रदान करती हैं. Effizent seele pvt ltd कंपनी के 10000 से भी ज्यादा gst centre चल रहे है पुरे भारत में 250 से भी ज्यादा सर्विसेज प्रदान करती है और इसे 2019 में employment award से नवाजा गया हैं ।

 

जीएसटी सुविधा सेन्टर खोलने के लाभ

  • 1. कोई भी जैसे हाउसवाइफ, रिटायर्ड पर्सन, स्टूडेंट अपने घर के पास रह कर के जीएसटी सेन्टर आसानी से खोल सकते है और gst से सम्बंधित सभी सेवाएं जैसे gst रजिस्ट्रेशन, gst return, बैंकिंग, लोन अप्लाई ऑनलाइन, हेल्थ इन्शुरन्स, ट्रैन टिकट, प्लेन टिकट, होटल बुकिंग और भी बहुत सारी फैसिलिटी customer को दी जा सकती हैं |
  • 2. GST सुविधा सेन्टर खोलने के लिए ज्यादा पैसे की भी जरुरत नहीं होती बस एक बार 25000 रूपये का GST लाइसेंस लेना होता है ये GST लाइसेंस 25 साल तक वैलिड होता है |
  • 3. जीएसटी सुविधा सेन्टर खोल कर बहुत से ग्राहक का GST Registration और GST Return File कर सकता हैं
  • 4. GST Suvidha Provider द्वारा अपना GST Software भी प्रदान किया जाता हैं।
  • 5. जीएसटी सुविधा सेन्टर के द्वारा हर महीने 50000 से ज्यादा की कमाई की जा सकती है।

जीएसटी सुविधा सेन्टर द्वारा दी जाने वाली फैसिलिटी

  • 1. GST सर्विसेज के अलावा आप कुछ अन्य सुविधा जैसे दस्तावेजों को स्कैन करना, डिजिटल सिग्नेचर बनाना यहां तक कि बिजली बिल का भुगतान करना, पैन कार्ड बनवाना, डीटीएच एवं मोबाइल रिचार्ज करना आदि भी कर सकते हैं |
  • 2. इस GST Suvidha Center के माध्यम से आप अपने कस्टमर को जीएसटी नम्बर के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा, एकाउंटिंग एंड बुक कीपिंग, आयकर ऑडिट, उद्योग आधार एवं सीए सर्टिफिकेशन आदि की भी सुविधा प्रदान कर सकते हैं
  • 3. इसके माध्यम से आप लोगों को GST Return Filing करने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं |

 

GST Suvidha Center खोलने के लिए पात्रता

  • 1. जीएसटी सुविधा सेन्टर  की  सुविधा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी कम से कम 10 वी पास होना चाहिए |
  • 2. लाभार्थी को कंप्यूटर और MS Excel की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
  • 3. जीएसटी सुविधा सेन्टर के लिए  एक  कंप्यूटर, एक प्रिंटर/स्कैनर, कार्ड स्वाइप मशीन, इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।
  • 4. GST Suvidha Center आप घर पर या घर के पास मार्किट में भी खोल सकते है |

जीएसटी सुविधा सेन्टर खोलने के लिए आवेदन कैसे करे?

जो भी जीएसटी सुविधा सेन्टर खोलने के लिए पात्र है वे कर सकते है और नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • 1. सबसे पहले आवेदक को हमारी जीएसटी सुविधा सेन्टर की offcial website पर जाना होगा वहां gstsuvidhacenters.com/apply  पर क्लिक करें|
  • 2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहाँ अप्लाई का फॉर्म मिलेगा आप जीएसटी सेन्टर खोलने के लिए फॉर्म को भरें और  इस तरह आप  ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • 3. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा | इसके बाद कंपनी के रिप्रजेंटेटिव द्वारा आपको कॉल  किया जायेगा और आपको अपनी  कंपनी से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी
  • 4. जिसके द्वारा आप अपना जीएसटी सुविधा सेन्टर खोल सकते है |

      
  

 

2024 के अंत तक हमारी उपलब्धियां


1400000

खुश ग्राहक

20,000 +

जीएसटी केंद्र

450 +

सेवाएं

100000 +

ऐप डाउनलोड

20,000+ जीएसटी केंद्र हम आपको अपना व्यवसाय आसान और तेज़ शुरू करने की अनुमति देते हैं

Testimonials

Our Partners

add